Thursday, March 15, 2012

Live And Let Live


कितना एहसास है इसमें, नाम से ही सिरहन हो जाती है |

कैसे भूले हम उस माँ को जिसने हमें बनाया है |

अपना लहू पिला - पिला कर ... ये मानुष तन दिलवाया है |

...उसके प्यारे से स्पंदन ने हमको जीना सिखलाया है |

धुप - छाँव के एहसासों से हमको अवगत करवाया है |

हम थककर जब रुक जाते हैं | वो बढकर राह दिखाती है |

दुनियां के सारे रिश्तों से हमको परिचित करवाती है |

जब कोई साथ न रहता है | वो साया बन साथ निभाती है |

खुद सारे दुख अपने संग ले जाकर हमें सुखी कर जाती है |

बच्चों की खातिर वो... दुर्गा - काली भी बन जाती है |

बच्चों के चेहरे में ख़ुशी देख, अपना जीवन सफल बनाती है |

उसके जैसा रिश्ता अब तक दुनियां में न बन पाया है |

कितना भी कोई जतन करले उसके एहसानों से उपर न उठ पाया है |

ऊपर वाले ने भी सोच - समझ कर हमको प्यारी माँ का उपहार दिलाया है |
 

3 comments:

  1. "The most beautiful thing in this world is to see your parents smiling and the best thing is to know that you are the reason behind that smile"

    ReplyDelete
    Replies
    1. "The most beautiful thing in this world is to see your parents smiling and the best thing is to know that you are the reason behind that smile"

      Delete
  2. 888 Casino - Jeopardy for Cash - JTHub
    Find out more 광명 출장안마 about 888 광양 출장샵 Casino. 의정부 출장안마 Jeopardy for Cash. Play with cash, prizes, promotions and 고양 출장샵 more. 김천 출장마사지

    ReplyDelete